ताजा खबर

केरल के कासरगोड जिले में तेजाब हमले में दो नाबालिग लड़कियां झुलसीं
06-Sep-2025 11:13 AM
केरल के कासरगोड जिले में तेजाब हमले में दो नाबालिग लड़कियां झुलसीं

कासरगोड, 6 सितंबर। उत्तरी केरल के कासरगोड जिले के पनाथाडी गांव में दो नाबालिग लड़कियां उस समय झुलस गईं, जब उनमें से एक के पिता ने कथित तौर पर उन पर तेजाब डाल दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि राजापुरम पुलिस ने कर्नाटक के दक्षिण कन्नड के करिके निवासी मनोज के सी (48) के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई जब मनोज पनाथाडी गांव के परकादावु में अपने साले के घर पहुंचा।

मनोज और उसकी पत्नी के बीच अनबन रहती थी इसलिए वह पति का घर छोड़कर अपने भाई के घर आ गई थी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मनोज की 17 वर्षीय बेटी और उसकी रिश्ते की बहन (10) आंगन में खेल रही थीं, तभी उसने कथित तौर पर रबर शीट बनाने में इस्तेमाल होने वाले तेजाब की एक बोतल खोली और उन पर उड़ेल दी और मौके से भाग गया।

प्राथमिकी के अनुसार, तेजाब से मनोज की बेटी के हाथ और जांघ जबकि उसकी बहन के चेहरे और हाथ मामूली रूप से झुलस गए।

दोनों लड़कियों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 329(3) (आपराधिक अतिक्रमण), 124(1) (स्वेच्छा से तेजाब का उपयोग करके गंभीर चोट पहुंचाना), 109(1) (हत्या का प्रयास) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि केरल और कर्नाटक में मनोज का पता लगाने के प्रयास जारी हैं और जरूरत पड़ने पर कर्नाटक पुलिस की मदद ली जाएगी। (भाषा)


अन्य पोस्ट