ताजा खबर

मध्य प्रदेश: ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस में आपत्तिजनक गीत बजाने और झंडे दिखाने का आरोप
06-Sep-2025 11:04 AM
मध्य प्रदेश: ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस में आपत्तिजनक गीत बजाने और झंडे दिखाने का आरोप

मध्य प्रदेश के खंडवा में ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक गीत बजाने और झंडे दिखाने का आरोप लगा है.

हिंदू संगठनों का कहना है कि जुलूस के दौरान यह सब किया गया, जिसके विरोध में उन्होंने कोतवाली थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

खंडवा के मुख्य पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे ने पत्रकारों से कहा, "ईद के जुलूस को लेकर हिंदू समाज के कुछ लोग ज्ञापन देने आए थे. उन्होंने कुछ तथ्य दिए हैं, जिनकी जांच की जा रही है."

उन्होंने कहा, "जांच के बाद इसमें जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, की जाएगी." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट