ताजा खबर

कांग्रेस को बिहार और उसके लोगों का अपमान करने में मज़ा आता है: बीजेपी
06-Sep-2025 9:17 AM
कांग्रेस को बिहार और उसके लोगों का अपमान करने में मज़ा आता है: बीजेपी

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के अपमान के बाद अब बिहार का अपमान हो रहा है, जो कांग्रेस पार्टी के असली चरित्र को दर्शाता है.

सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा, "पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान. यही कांग्रेस का असली चरित्र है , जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है."

यह प्रतिक्रिया कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई की ओर से एक एक्स पोस्ट साझा करने के बाद आई है. इसमें लिखा था, "बीड़ी और बिहार की शुरुआत B से होती है."

हालाँकि, आलोचना के बाद इस पोस्ट को हटा दिया गया.

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी को बिहार और उसके लोगों का अपमान करने में 'मज़ा' मिलता है.

नित्यानंद राय ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "देश भर के कांग्रेस नेता और बिहार में राजद के सभी नेता बिहार का अपमान करने में मज़ा लेते हैं."

उन्होंने कहा, "वे बिहार और बिहार के गौरव को अपमानित करने में गर्व महसूस करते हैं. बिहार के लोग ऐसे सभी लोगों को सबक सिखाएंगे जिन्होंने बिहार और उनके स्वाभिमान को चोट पहुंचाई है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट