ताजा खबर

भारतीय सेना ने लद्दाख में बर्फ के बीच फंसे दो दक्षिण कोरियाई नागरिकों को रेस्क्यू किया
06-Sep-2025 9:15 AM
भारतीय सेना ने लद्दाख में बर्फ के बीच फंसे दो दक्षिण कोरियाई नागरिकों को रेस्क्यू किया

भारतीय सेना ने गुरुवार को लद्दाख में ख़तरे वाली जगह पर फंसे दक्षिण कोरिया के दो पर्वतारोहियों को रेस्क्यू किया. हालांकि, रेस्क्यू के बाद इनमें से एक की मौत हो गई.

भारतीय आर्मी के एविएशन विंग फायर और फरी कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

इसमें लिखा है, "4 सितंबर को पर्वतारोहण अभियान पर गए दक्षिण कोरिया के दो लोग बर्फ से ढके कोंगमरु ला पास पर गंभीर रूप से बीमार पड़ गए."

"फायर एंड फरी कॉर्प्स के आर्मी एविएशन हेलीकॉप्टर्स ने रात में 17,000 फीट की ऊंचाई पर कैजुअल्टी इवैकुएशन को अंजाम दिया. ताकि, उन्हें समय से लेह में अस्पताल पहुंचाया जा सके."

पोस्ट में लिखा गया, "फायर एंड फरी कॉर्प्स दुर्भाग्यवश जान गंवाने वाले मृत पर्वतारोही के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है."

कैजुएल्टी इवैकुएशन (CASEVAC) मिशन में आर्मी ख़तरे वाली जगह से गंभीर रूप से बीमार या जख़्मी लोगों को रेस्क्यू करके उन्हें इलाज के लिए फौरन मेडिकल फैसिलिटी पहुंचाती है.

ये रेस्क्यू ज़मीन और हवा दोनों जगहों पर किए या जा सकते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट