ताजा खबर

केरल कांग्रेस के 'बिहार-बीड़ी' वाले विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
06-Sep-2025 9:03 AM
केरल कांग्रेस के 'बिहार-बीड़ी' वाले विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

कांग्रेस की केरल इकाई ने बिहार और बीड़ी की तुलना करते हुए एक ट्वीट किया था, जिस पर विवाद के बाद उन्होंने वो ट्वीट हटा लिया था.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ये एक गलत ट्वीट था. हम इसका समर्थन नहीं करते हैं.

दरअसल, कांग्रेस की केरल इकाई ने गुरुवार की रात बीड़ी और तम्बाकू पर जीएसटी दरों की तुलना करते हुए एक ट्वीट किया था.

आलोचना के बाद केरल कांग्रेस के हैंडल से इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया और कहा गया कि उनका एक्स हैंडल हैक हो गया था.

एक दूसरे पोस्ट में लिखा गया, “प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी हथकंडों और जीएसटी दरों पर हमारे हमले को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है. अगर आपको ठेस पहुंची हो तो हम क्षमा चाहते हैं.”

मगर भारतीय जनता पार्टी समेत एनडीए की पार्टियां इस ट्वीट के लिए कांग्रेस पर लगातार हमले कर रही हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय समेत कई और नेता इस ट्वीट के लिए कांग्रेस की आलोचना कर चुके हैं.

जीएसटी की नई दरों में सिगार और सिगरेट पर जीएसटी 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है.

जबकि, बीड़ी पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट