ताजा खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर के दौरे पर जाने वाले हैं. इस बीच मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष कैशम मेघचंद्र ने पीएम के दौरे पर टिप्पणी की है.
उन्होंने कहा, "मणिपुर में सभी तब़के के लोग पिछले 27 महीनों से प्रधानमंत्री के आने का इंतज़ार कर रहे हैं. मगर अब बहुत देर हो चुकी है.लोग पहले ही बहुत झेल चुके हैं. हज़ारों लोग अभी भी विस्थापितों की तरह राहत शिविरों में रह रहे हैं, दर्द और चुनौतियों का सामना कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "सैकड़ों लोग मारे गए, तब भी प्रधानमंत्री नहीं आए. ये क़दम पहले क्यों नहीं लिया जा सकता था? अगर यही क़दम महीनों पहले उठाया गया होता तो आज स्थिति कुछ और होती. विस्थापित लोग अपने घर जा चुके होते. मुक्त आवाजाही हो रही होती."
उन्होंने एक बार भी चिंता नहीं जाहिर की ना संसद में ना 'मन की बात' ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर.
उन्होंने आगे कहा, "अब ये फ़ैसला राजनीतिक हथकंडे जैसा लग रहा है. चुनाव नजदीक आ रहे हैं. बिहार चुनाव बिल्कुल करीब है और मणिपुर में भी चुनाव होने वाले हैं. इन्हीं वजहों से वो(पीएम) मणिपुर आने की योजना बना रहे हैं." (bbc.com/hindi)