ताजा खबर

सितंबर में अधिक बारिश के आसार, आईएमडी ने बाढ़ और भूस्खलन को लेकर यह कहा
01-Sep-2025 9:27 AM
सितंबर में अधिक बारिश के आसार, आईएमडी ने बाढ़ और भूस्खलन को लेकर यह कहा

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि सितंबर 2025 में देश में औसत से अधिक वर्षा होगी.

विभाग के मुताबिक़, इस महीने देशभर में दीर्घकालिक औसत से लगभग 109% ज़्यादा बारिश होने के आसार हैं. सितंबर का औसत 167.9 मि.मी. है.

आईएमडी ने बताया कि देश के ज़्यादातर हिस्सों में सामान्य से ऊपर या सामान्य बारिश होगी. हालांकि, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों, दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कई इलाक़ों और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ इलाक़ों में बारिश सामान्य से कम रह सकती है.

विभाग ने कहा है कि बहुत ज़्यादा बारिश की वजह से अचानक बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएँ हो सकती हैं. इसका असर कृषि, जल संसाधन और स्वास्थ्य व्यवस्था समेत कई क्षेत्रों पर पड़ सकता है.

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि हालात को देखते हुए नज़र रखने और बचाव के इंतज़ाम मज़बूत करने की ज़रूरत है. साथ ही जोखिम वाले इलाक़ों में तेज़ और असरदार राहत व्यवस्था बनाने की सलाह दी गई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट