ताजा खबर

मुठभेड़ : एक नक्सली ढेर
29-Jul-2025 8:14 PM
मुठभेड़ : एक नक्सली ढेर

प्रेशर बम ब्लास्ट में डीआरजी के 3 जवान घायल

बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक व दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 29 जुलाई। मंगलवार को सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद, विस्फोटक सामग्री तथा दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। वहीं अभियान के दौरान प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 3 जवान घायल हुए हैं।

पुलिस के अनुसार सुकमा-दंतेवाड़ा अंतरजिला क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी संबंधी सूचना पर सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया।

अभियान के दौरान, 29 जुलाई की सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ कई बार हुई।

अब तक तलाशी अभियान के दौरान एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया है। मुठभेड़ स्थल से  हथियार, गोलाबारूद, विस्फोटक सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं।

अभियान के दौरान प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 3 जवान घायल हुए हैं। सभी घायलों को सुरक्षित रूप से मुठभेड़ स्थल से बाहर निकाला गया है तथा उन्हें उच्च स्तरीय उपचार के लिए रेफर किया गया है। फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

पुलिस अफसरों का कहना है कि चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए मुठभेड़ स्थल, ऑपरेशन में शामिल यूनिट्स तथा अन्य संवेदनशील जानकारी सुरक्षा कारणों से इस समय साझा नहीं की जा सकती।


अन्य पोस्ट