ताजा खबर

सीएम ने भाजपा सांसदों को रात्रिभोज पर बुलाया
29-Jul-2025 10:11 PM
सीएम ने भाजपा सांसदों को रात्रिभोज पर बुलाया

नन प्रकरण के बाद दिल्ली दौरे को लेकर हलचल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जुलाई। सीएम विष्णु देव साय बुधवार की रात छत्तीसगढ़ सदन में पार्टी के सांसदों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है। बताया गया कि साय गुरुवार को संसद भवन जाएंगे, और उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो सकती है।

श्री साय कल कैबिनेट के बाद दोपहर को दिल्ली रवाना होंगे।पार्टी सूत्रों के मुताबिक दुर्ग में दो नन की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह यूडीएफ के सांसदों ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है, उसके बीच सीएम साय के दिल्ली दौरे को लेकर काफी हलचल है।

सूत्रों के मुताबिक श्री साय की केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक भी हो सकती है। बैठक में साय, ननों के खिलाफ कार्रवाई से अवगत करा सकते हैं। यूडीएफ के सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन भी किया था।

शाह के साथ चर्चा में नक्सल मसले पर भी चर्चा हो सकती है।

साय ने बुधवार को पार्टी के सभी सांसदों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है। इस दौरान राज्य के विषयों को लेकर सांसदों के साथ चर्चा भी होगी।


अन्य पोस्ट