ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 29 जुलाई। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मंगलवार, 29 जुलाई को भारी बारिश के कारण कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा चौकी के अंतर्गत बनवार गांव में एक कुआं धंस गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति, पत्नी और उनका बेटा शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब ये तीनों लोग कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने के लिए उतरे थे। अचानक कुआं भरभराकर ढह गया और तीनों मलबे में दब गए। घटना की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचना दी।
रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन मलबे में दबे होने के कारण तीनों की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।
स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। भारी बारिश के कारण कुएं की दीवारें कमजोर हो गई थीं, जिसके चलते यह हादसा हुआ। प्रशासन ने लोगों से पुराने और कमजोर कुओं के पास जाने से बचने की सलाह दी है।