ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 29 जुलाई। बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमेटा के जंगलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के द्वारा बनाए गए चार स्मारकों को ध्वस्त किया है। यह कार्रवाई नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे शहीदी सप्ताह के दौरान की गई, जिसमें सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और सतर्कता देखने को मिली।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विगत दो दिनों से थाना जांगला, भैरमगढ़ एवं केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 214वीं वाहिनी की संयुक्त टीमें नक्सल विरोधी अभियान पर थीं। इस अभियान के तहत इन्द्रावती नदी के किनारे स्थित तीन नक्सली स्मारकों एवं कोटमेटा गांव में स्थित एक स्मारक को ध्वस्त किया गया।
सुरक्षा बलों ने न केवल इन स्मारकों को नष्ट किया, बल्कि नक्सलियों द्वारा हिंसात्मक विचारों की अभिव्यक्ति के लिए बनाए गए मंच व सभास्थल को भी पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। यह कार्यवाही नक्सली विचारधारा के प्रतीकों पर सीधा प्रहार मानी जा रही है और इसे क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि जिले में नक्सलियों के विरुद्ध प्रभावी अभियान लगातार जारी है।