ताजा खबर

सवन्नी के समर्थन में उतरे क्रेडा ठेकेदार
29-Jul-2025 8:06 PM
सवन्नी के समर्थन में उतरे क्रेडा ठेकेदार

सीएम को चिट्ठी, शिकायत नस्तीबद्ध करने आग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जुलाई। चेयरमैन भूपेंद्र सिंह सवन्नी के खिलाफ कमीशनखोरी की शिकायत पर क्रेडा के ठेकेदार-सप्लायरों ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीएम को चिट्ठी लिखकर सवन्नी के खिलाफ शिकायत को फर्जी करार दिया है, और नस्तीबद्ध करने का आग्रह किया है।


अन्य पोस्ट