ताजा खबर

भद्रक, 27 जुलाई। ओडिशा के भद्रक जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर झगड़े के बाद अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात कसिया समुद्री थाना क्षेत्र के पारापोखरी गांव में हुई। उसने बताया कि गुरुबाड़ी जेना का शव रविवार सुबह मिला, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार, जेना का पति गोपीनाथ फरार है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
पड़ोसियों ने बताया कि गुरुबाड़ी, गोपीनाथ की दूसरी पत्नी थी और दोनों अक्सर वित्तीय मामलों को लेकर झगड़ते रहते थे।
दंपति की बेटी ने बताया, ‘‘मेरे पिता पैसों को लेकर मेरी मां से लगातार झगड़ा करते थे। कुछ दिन पहले तो उन्होंने उनका गला घोंटने की भी कोशिश की थी, लेकिन मेरे भाई के हस्तक्षेप से वह पीछे हट गए थे। कल रात मेरे पिता ने कुल्हाड़ी से हमला कर मेरी मां की हत्या कर दी।’’
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। (भाषा)