ताजा खबर

बिहार में एसआईआर पर संसद परिसर में 'इंडिया' गठबंधन का विरोध प्रदर्शन, विपक्ष और सरकार ने क्या कहा?
24-Jul-2025 9:55 AM
बिहार में एसआईआर पर संसद परिसर में 'इंडिया' गठबंधन का विरोध प्रदर्शन, विपक्ष और सरकार ने क्या कहा?

बुधवार को संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया.

हंगामे को देखते हुए दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

पहले जब लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई थी तो हंगामा होने पर इसे 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

इस बीच सदन परिसर में 'इंडिया' गठबंधन ने बिहार में हो रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

आरजेडी सांसद मनोज झा ने संसद परिसर में न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "किसी पार्टी के इशारे पर जब (मतदान से) बेदखली की परियोजना चलाते हैं तो इतिहास भुगतेगा."

वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने संसद परिसर में कहा, "वोट बंदी हो रही है तो हम इसके ख़िलाफ़ हैं."

विपक्ष के आरोप पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है. सदन तो चलने दीजिए. एसआईआर को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है."

बिहार में ऐसे समय में चुनाव आयोग एसआईआर करा रहा है जब इस साल के आखिर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट