ताजा खबर

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को बताया कि असम सरकार शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों के लिए विश्व बैंक से 2 हज़ार 750 करोड़ रुपये का क़र्ज़ लेगी.
कैबिनेट बैठक के बाद डिब्रूगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया "सरकार ने राज्य के शिक्षा क्षेत्र के लिए विश्व बैंक से 2,750 करोड़ रुपये उधार लेने का फ़ैसला किया है."
उन्होंने कहा, "विश्व बैंक को इस राशि का 90 फ़ीसदी का भुगतान केंद्र सरकार और 275 करोड़ रुपये का भुगतान असम सरकार करेगी."
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राशि का उपयोग शिक्षकों को गणित और विज्ञान का प्रशिक्षण देने, प्रधानाध्यापकों को प्रबंधन प्रशिक्षण देने, विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर काम करने और छात्रों के स्कूल छोड़ने की दर को रोकने में किया जाएगा.
उन्होंने कहा, "इस कोष से राज्य भर में 400 स्कूलों के पुनर्निर्माण पर प्रति स्कूल 3-5 करोड़ रुपये ख़र्च किए जाएंगे. इसके अलावा, 1,733 आंगनवाड़ी केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए प्रत्येक केंद्र पर 25 लाख रुपये ख़र्च किए जाएंगे." (bbc.com/hindi)