ताजा खबर

चिराग पासवान ने बिहार की क़ानून व्यवस्था पर फिर उठाए सवाल
19-Jul-2025 7:59 PM
चिराग पासवान ने बिहार की क़ानून व्यवस्था पर फिर उठाए सवाल

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

बिहार की क़ानून व्यवस्था से जुड़े एक सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, "ज़िम्मेदारी और जवाबदेही तय होनी चाहिए."

"वैशाली में एक घटना घटी है. एक छोटी सी बच्ची एक महीने 13 दिन तक लापता रहती है. स्थानीय प्रशासन एक महीने 13 दिन तक उस बच्ची को तलाश नहीं पाया."

चिराग पासवान ने कहा, "क्या मोबाइल फोन की लोकेशन से बच्ची को तलाशा नहीं जा सकता था. जब तक ज़िम्मेदारी तय नहीं होगी, जवाबदेही तय नहीं होगी, आपराधिक घटना ऐसे ही घटती रहेंगी."

चिराग पासवान बिहार में बीजेपी-जेडीयू की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. लेकिन हाल ही में कई मौक़ों पर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठाए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट