ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कहा, 'कांवड़ संघ उपद्रवियों को बेनक़ाब करें'
20-Jul-2025 8:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कांवड़ यात्रियों से अपील की है कि वे 'उपद्रवी' के रूप में छिपे उन तत्वों को बेनकाब करें जो यात्रा को बदनाम करना चाहते हैं.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "जहां उत्साह और उमंग है, श्रद्धा और भक्ति है, उसको भंग करने के लिए कुछ तत्व लगातार प्रयास कर रहे हैं."
सीएम योगी ने कहा, "ऐसे तत्वों की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जाए."
उन्होंने कहा, "यह हर कांवड़ संघ का दायित्व बनता है कि वे किसी भी ऐसे तत्व को, जो भगवान शिव की इस पावन यात्रा को बदनाम करने का प्रयास करके, उपद्रवी के वेश में छिपे हुए हैं, उन्हें बेनकाब करें और प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना दें." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे