ताजा खबर

भूपेश सरकार ने अडानी को बनाया था माइनिंग ऑपरेटर...
20-Jul-2025 7:58 PM
भूपेश सरकार ने अडानी को बनाया था माइनिंग ऑपरेटर...

केदार ने जारी किए दस्तावेज, कहा- गजनी बन गए पूर्व सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जुलाई। वन मंत्री केदार कश्यप ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमनार कोयला खदान की अनुमति से जुड़े दस्तावेज जारी किए, और बताया कि ये सभी भूपेश बघेल ने सीएम रहते जारी किए थे। उन्होंने कटाक्ष किया कि भूपेश बघेल गजनी हो गए हैं।

वन मंत्री ने बताया कि भूपेश सरकार ने तमनार के दो खदानों के लिए अडानी को माइनिंग ऑपरेटर बनाया था। यही नहीं, वन स्वीकृति की अनुशंसा की थी।


अन्य पोस्ट