ताजा खबर

सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के उपस्थित न होने पर अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?
20-Jul-2025 8:13 PM
सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के उपस्थित न होने पर अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?

संसद के मॉनसून सत्र के लिए रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के उपस्थित न होने पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है.

अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "पहले ज़्यादातर सत्र 15 अगस्त तक ख़त्म हो जाते थे, लेकिन हमने 21 अगस्त की तारीख़ इसलिए रखी है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा चर्चा हो, बिल पास हो, जनता और राष्ट्रहित के मुद्दों को उठाया जा सके."

संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा.

अनुराग ठाकुर का कहना है कि जब भी प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा कोई भी सवाल संसद में आता है तो प्रधानमंत्री मोदी सदन में होते हैं.

उन्होंने कहा, "देश की बड़ी ज़िम्मेदारी प्रधानमंत्री पर है. अगर किसी महत्वपूर्ण बैठक के लिए प्रधानमंत्री को जाना पड़ता है तो यह देशहित में है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 जुलाई को ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन की चौथी यात्रा होगी.

ब्रिटेन के बाद पीएम मोदी मालदीव की यात्रा पर जाएंगे, जो 25-26 जुलाई 2025 तक होगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट