ताजा खबर

1 अगस्त से केवल एनपीएस या युपीएस का विकल्प चुन सकेंगे शासकीय सेवक
18-Jul-2025 9:22 PM
1 अगस्त से केवल एनपीएस या युपीएस का विकल्प चुन सकेंगे शासकीय सेवक

राजपत्र में अधिसूचना जारी

रायपुर, 18 जुलाई। राज्य सरकार ने राजपत्र में अधिसूचना जारी कर शासकीय सेवकों को केवल एनपीएस या युपीएस में शामिल होने का विकल्प देने का निर्णय लिया है।इसका चयन शासकीय सेवक आगामी 1 अगस्त से कर सकते हैं। इसके नियम पृथक से अधिसूचित किए जाएंगे।


अन्य पोस्ट