ताजा खबर

गबन के एक आरोपी समेत नौ डाक कर्मचारी पदोन्नत.!!
18-Jul-2025 8:14 PM
गबन के एक आरोपी समेत नौ डाक कर्मचारी पदोन्नत.!!

रायपुर, 18 जुलाई। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल ने एल‌एसजी वर्ग के नौ डाक कर्मियों को एच‌एसजी टू वर्ग में पदोन्नत किया है। आश्चर्यजनक यह है कि इनमें से एक गबन का भी आरोपी रहा है। सभी को यथावत वर्तमान डाक संभाग में ही पदस्थ किया गया है।


अन्य पोस्ट