ताजा खबर

9 कैरेट हालमार्क गोल्ड को मान्यता
18-Jul-2025 9:20 PM
9 कैरेट हालमार्क गोल्ड को मान्यता

रायपुर, 18 जुलाई। अब सराफा बाजार में 9 कैरेट का सोना और उससे बने जेवर भी उपलब्ध होंगे। अब तक 23 से 14 कैरेट गोल्ड को ही मान्यता थी।

केंद्र सरकार ने आज एक अधिसूचना जारी कर दे दी है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरक मालू ने बताया कि इससे अब कम शुद्ध सोना भी कम कीमत में उपलब्ध होगा। इससे निम्न मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ेगी।


अन्य पोस्ट