ताजा खबर

रायपुर, 18 जुलाई। आठ माह पहले सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी तरूण कुमार जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसने ग्राम दोंदेखुर्द स्थित मकान में चोरी की थी। वह पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल जा चुका था। उससे 12.5 ग्राम सोने के और 40 तोला चांदी का जेवर बरामद किए गए हैं।
इनकी कीमत पुलिस ने 2,00,000/- रूपए बताया है। नोमेश कुमार देवांगन ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसके बडे़ पिताजी का मकान ग्राम दोंदेखुर्द में स्थित है, जो रात्रि में बुजुर्ग होने के कारण नोमेश के घर में आकर सोते है। 15 नवंबर 24 को रात्रि करीबन 08.00 बजे प्रतिदिवस के भांति बड़े पिता एवं माता अपने घर में ताला लगाकर नोमेश के घर में सोने आ गये थे। 16 नवंबर 24 को सुबह लगभग 6.00 बजे जब दोनों अपने घर गये तो देखे कि घर के गेट का ताला टूटा हुआ था जिसके पश्चात् अंदर जाकर देखे तो पाये कि कमरे अंदर रखे आलमारी का ताला भी टूटा हुआ था एवं उसमें रखे नगदी रकम तथा सोने चांदी के जेवरात नही थे। किसी अज्ञात चोर, चोरी कर फरार हो गया था। जिसपर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 703/24 धारा 331(4), 305(1) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया था।