ताजा खबर

बालाजी हॉस्पिटल से एक मरीज के गायब
18-Jul-2025 6:42 PM
बालाजी हॉस्पिटल से एक  मरीज के गायब

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 जुलाई ।
मोवा दुबे कालोनी स्थित बालाजी हॉस्पिटल से एक  मरीज के गायब होने की खबर है।  बुजुर्ग मरीजआंख का इलाज करवाने बालाजी हॉस्पिटल आया था । इसके बाद उसे तलाश रहे परिजनों के साथ
अस्पताल प्रबंधन के परिजनों से दुर्व्यवहार करने की भी शिकायत कर रहे।परिजन मरीज को छोड़ कुछ वक्त के लिए घर गए थे । उनके वापसी के बाद मरीज अस्पताल में नहीं मिला।
हॉस्पिटल केसीसीटीवी कैमरे के फुटेज में  बुजुर्ग कहीं  जाता दिख रहा है। इसका नाम सारंग 75 वर्ष गुड़ीपारा जांजगीर निवासी बताया गया है।


अन्य पोस्ट