ताजा खबर

किसी के जन्मदिन पर नहीं, जांच के आधार पर आती है ईडी - शर्मा
18-Jul-2025 5:47 PM
किसी के जन्मदिन पर नहीं, जांच के आधार पर आती है ईडी - शर्मा

सरकार किसी भी तरह के दबाव में नहीं है। ये कांग्रेस की नहीं - केदार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 जुलाई ।
ईडी के छापे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर  उपमुख्यमंत्री गृह  विजय शर्मा और  वन मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार किया है। शर्मा ने कहा कि एक स्वतंत्र केंद्रीय एजेंसी है और उसका मकसद भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करना है, ना कि किसी को खुश करना।शराब घोटाले की जड़ें छत्तीसगढ़ में थीं और उसका मॉडल दिल्ली और झारखंड तक पहुंचा। हमें मालूम है मामला क्या है, इसलिए ईडी आई है।
 
बघेल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय शर्मा ने कहा देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। ये वही लोग हैं जो 1975 की इमरजेंसी में चुनाव आयोग को पूरी तरह बर्बाद कर चुके हैं, और आज उसी संस्था की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं।
 बघेल ने मीडिया के सामने कहा था, आज मेरे बेटे का जन्मदिन है, पिछले साल मेरे जन्मदिन पर ईडी आई थी। आज विधानसभा में अडानी का मुद्दा उठना था, इसलिए मोदी-शाह ने ईडी भेज दी।इस बयान को लेकर विजय शर्मा ने दो टूक कहा ईडी किसी के जन्मदिन पर नहीं, जांच के आधार पर आती है। अगर पहले कुछ गलत हुआ है, तो उसकी जांच आज होगी ही।
 वन और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने कहा, "सरकार किसी भी तरह के दबाव में नहीं है। ये कांग्रेस की सरकार नहीं है। ED अपनी कार्रवाई कर रही है, ED सरकार के कहने पर नहीं चलती। इससे पहले भी उनसे पूछताछ हुई थी, वे शक के दायरे में हैं।"


अन्य पोस्ट