ताजा खबर

पागल कुत्तों का कहर : एक ही दिन में छह घायल, गांव में दहशत का माहौल
18-Jul-2025 4:57 PM
पागल कुत्तों का कहर : एक ही दिन में छह घायल, गांव में दहशत का माहौल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 जुलाई।
शहर और आसपास के इलाकों में आवारा और पागल कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला तोरवा थाना क्षेत्र के ढेका गांव से सामने आया है, जहां एक पागल कुत्ते ने एक ही दिन में छह ग्रामीणों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद गांव में डर का माहौल है और लोग घरों से निकलने से भी कतरा रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने पहले भी प्रशासन से पागल और खतरनाक कुत्तों को पकड़ने की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब जब एक ही दिन में इतने लोग घायल हो गए हैं, तब प्रशासन की नींद टूटी है।

ढेका गांव की घटना के बाद सरकंडा, कोनी और अन्य शहरी इलाकों के लोग भी डरे हुए हैं। सरकंडा इलाके में राह चलते लोगों पर कुत्तों के झुंड हमला कर रहे हैं। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक बन गई है। रात के समय कोनी क्षेत्र में तो हालात और भी खराब हो जाते हैं, जहां कुत्तों के झुंड राहगीरों को घेर लेते हैं।

स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नसबंदी और टीकाकरण के नाम पर हर साल लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर नतीजा कुछ नहीं दिखता। कुछ दिनों के लिए अभियान चलता है, फिर सब कुछ पहले जैसा हो जाता है।

गांव और शहर दोनों ही जगह लोग अब प्रशासन से ठोस और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर समय रहते इन कुत्तों को पकड़कर नसबंदी और रेबीज टीकाकरण किया जाता, तो आज ऐसी स्थिति नहीं बनती। लोग चाहते हैं कि नगर निगम तत्काल विशेष अभियान चलाकर सभी आवारा और खतरनाक कुत्तों को पकड़े और स्थिति को नियंत्रण में लाए।


अन्य पोस्ट