ताजा खबर

भूपेश के भिलाई निवास के बाहर हंगामा, सारे विधायक अदालत पहुंचे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 जुलाई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई-3 निवास पर शुक्रवार को तड़के ईडी की टीम पहुंची। ईडी अफसरों ने शराब घोटाला प्रकरण में लंबी पूछताछ के बाद पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया है। इससे पहले भिलाई निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मजमा लगा रहा, और कुछ कार्यकर्ता ईडी की गाड़ी के सामने लेट गए। तनावपूर्ण माहौल के बीच किसी तरह चैतन्य को रायपुर लाया गया है। खास बात यह है कि आज ही चैतन्य का जन्मदिन भी है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित कांग्रेस विधायक जिला अदालत पहुंचे हैं। विधायकों ने विधानसभा की कार्रवाई के आखिरी दिन बहिष्कार किया।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में कोई और नहीं दे सकता।
मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार, और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे चैतन्य के जन्मदिन पर घर पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। इन तोहफो का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।
कहा जा रहा है कि ईडी की टीम शराब घोटाला प्रकरण पर जांच के लिए पूर्व सीएम श्री बघेल के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित निवास पर सुबह करीब सवा 6 बजे पहुंची। ईडी के अफसरों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी थे। जैसे ही ईडी की कार्रवाई की सूचना कांग्रेस नेताओं को हुई। दुर्ग-भिलाई के नेता, और कार्यकर्ता वहां पहुंचने लगे। भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, और पूर्व विधायक अरूण वोरा व दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंंच गए।
बताया गया कि ईडी अफसरों ने पूर्व सीएम के पुत्र चैतन्य को अलग कमरे में घंटों पूछताछ की। पूर्व सीएम भूपेश बघेल सुबह साढ़े 10 बजे विधानसभा के लिए रायपुर रवाना हो गए। तब तक ईडी की पूछताछ चल रही थी। इसके बाद ईडी अफसर, चैतन्य को साथ लेकर रायपुर के लिए निकल गए। बघेल निवास से निकलने में ईडी की टीम को काफी कठिनाई हुई। आधा दर्जन इनोवा बघेल निवास के बाहर खड़ी थी, और कार्यकर्ता गाड़ी के सामने लेट गए। सीआरपीएफ, और पुलिस के जवानों ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को हटाया, और फिर चैतन्य को ईनोवा में बिठाकर रायपुर के लिए रवाना हुए।
इससे पहले ईडी की कार्रवाई पर सीएम ने एक के बाद एक ट्वीट किए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाना था। भिलाई निवास में 'साहेबÓ ने ईडी भेज दी है। उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम पहले भी चैतन्य से लंबी पूछताछ कर चुकी है। केन्द्रीय जांच एजेंसी दूसरी बार पूर्व सीएम के निवास पहुंची है।
पूरा विपक्ष भूपेश के साथ-महंत
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अगुवाई में सदन के आखिरी दिन विपक्ष ने शून्यकाल के बाद सदन की कार्रवाई का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष, भूपेश बघेल के साथ हैं। यह सब सरकार के दबाव में हो रहा है। अडानी की पेड़ कटाई का विरोध करने पर कार्रवाई हो रही है। हम किसी दबाव में डरने वाले नहीं हैं।