ताजा खबर

6 शहरों की स्वच्छता उपलब्धि पर तोखन साहू ने, कहा- यह हम सबके लिए गर्व की बात
18-Jul-2025 11:45 AM
6 शहरों की स्वच्छता उपलब्धि पर तोखन साहू ने, कहा- यह हम सबके लिए गर्व की बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 18 जुलाई। छत्तीसगढ़ को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में मिली शानदार उपलब्धियों पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने दिल्ली के विज्ञान भवन में कल आयोजित सम्मान समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर राज्य की इस बड़ी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

तोखन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के छह शहरों को मिले यह पुरस्कार हम सबके लिए गर्व की बात है। यह हमारे अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों के सामूहिक परिश्रम का नतीजा है। यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में सशक्त कदम है।

इस सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के जिन छह शहरों को अलग-अलग श्रेणियों में राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया, वे हैं – बिलासपुर, कुम्हारी और बिल्हा – राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता, रायपुर – मंत्री स्तरीय विशेष पुरस्कार, अंबिकापुर – सुपर स्वच्छ लीग नगर तथा पाटन और विश्रामपुर – 20,000 से कम जनसंख्या श्रेणी में श्रेष्ठ प्रदर्शन।

इस समारोह में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री, डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया।

अपने संबोधन में तोखन साहू ने कहा कि देशभर की नगरपालिकाओं, नगर निगमों और नगर पंचायतों ने नागरिकों के सहयोग से यह उपलब्धि पाई है। उन्होंने बताया कि यह सफलता केंद्र और राज्य सरकारों के मिलकर किए गए प्रयासों का प्रमाण है।

इस समारोह में बायोगैस प्लांटों पर सलाह पुस्तिका, मिशन कर्मयोगी की वार्षिक रिपोर्ट, और नगर नवोत्थान तकनीकी योजना जैसी कई नवाचारी योजनाएं भी शुरू की गईं।

कार्यक्रम के दौरान ओडिशा के शहरी विकास मंत्री डॉ. महापात्र ने तोखन साहू को 'ओडिशा दृष्टिपत्र' भेंट किया। साहू ने ओडिशा की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह साझा प्रयास भारत को विकसित बनाने में सहायक साबित होगा।

बाद में उन्होंने शहरी विकास मंत्रियों की बैठक में कहा कि शहरी विकास की चुनौतियों से निपटने के लिए नीति निर्माण और क्रियान्वयन में राज्यों को एक-दूसरे की अच्छी कार्यप्रणालियों से सीखना चाहिए। उन्होंने साझा और समावेशी विकास का आह्वान करते हुए सभी राज्यों से स्वच्छ, सुरक्षित और नवाचारी नगर निर्माण की दिशा में एकजुट होकर आगे बढ़ने की बात कही।


अन्य पोस्ट