ताजा खबर

रायपुर, 16 जुलाई। निगम आयुक्त विश्वदीप ने अधीक्षण अभियंताओं के प्रभार बदले हैं। इनमें संजय बागड़े अधीक्षण अभियंता मुख्यालय को अनटाईड फंड, आई.टी (डाटा सेंटर), जल एवं फिल्टर प्लांट, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, एस.बी.एम. मोटर कर्मशाला, नगरोत्थान, सी.डी.पी का कार्य, लोक निर्माण विभाग (अधोसंरचना मद) समीक्षा बैठक की जानकारी, टी. एल की विभिन्न बैठकों की जानकारी एकत्र कर व संकलित कर फोल्डर तैयार कराकर बैठकों में आयुक्त की ओर से उपस्थित रहने और निदान 1100 जनशिकायत कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य विशिष्ट व्यक्तियों से प्राप्त शिकायत पत्र पर कार्यवाही एवं निराकरण से संबंधित कार्य दायित्व दिया है।
पी. राजेश नायडू ईई को प्रभारी अधीक्षण अभियंता तथा कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ करते हुये मुख्यालय का 15वां वित्त आयोग (तीनों घटक सहित), अमृत मिशन का प्रभार का दायित्व दिया है।
इसी तरह राजेश राठौर प्रभारी अधीक्षण अभियंता कार्यपालन अभियंता को प्रभारी अधीक्षण अभियंता तथा कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ करते हुये मुख्यालय का प्रधानमंत्री आवास योजना, योजना शाखा, सेन्ट्रल लाईब्रेरी, सांसद एवं विधायक मद, डी.एम.एफ, केन्द्र प्रवर्तित एवं राज्य प्रवर्तित योजनाओ का प्रभार का दायित्व दिया गया है।
इसी प्रकार अंशुल शर्मा जूनियर प्रभारी कार्यपालन अभियंता को नगरोत्थान, सी.डी.पी का कार्य, लोक निर्माण विभाग (अधोसंरचना मद), समीक्षा बैठक की जानकारी, टी.एल की विभिन्न बैठकों की जानकारी एकत्र कर व संकलित कर फोल्डर तैयार कराकर बैठकों में आयुक्त की ओर से उपस्थित रहने और निदान 1100 जनशिकायत, कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य विशिष्ट व्यक्तियों से प्राप्त शिकायत पत्र पर कार्यवाही एवं निराकरण हेतु प्रभारी अधिकारी का प्रशासनिक कार्य दायित्व दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार संबंधित विभाग के कार्यपालन अभियंता नस्तियों को अधीक्षण अभियंता के माध्यम से मुख्य अभियंता को प्रस्तुत करेगें।