ताजा खबर

दीवार में छेद कर टीवी मानिटर और अन्य सामान चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार
16-Jul-2025 5:58 PM
दीवार में छेद कर टीवी मानिटर और अन्य सामान चोरी करने वाले 3  गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 16 जुलाई  
। डूमरतराई थोक बाजार स्थित दुकान की दीवार में छेद कर टीवी मानिटर और अन्य सामान चोरी करने वाले 3 युवक गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से चोरी और मारपीट का पुराना आरोपी है। दुकानदार की रिपोर्ट पर माना पुलिस ने धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया है।
  
 विवेक नागदेव की डूमरतराई स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल थोक व्यावसायिक परिसर में दुकान नं0 178 में मारूति टॉयस नाम से दुकान है। वह 12 जुलाई  शनिवार की शाम 07.30 बजे अपनी दुकान के शटर का ताला लगाकर दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। रविवार  छुट्टी के बाद सोमवार को सुबह लगभग 11.00 बजे अपने दुकान को जाकर खोला तो पाया कि उसकी दुकान में लगे कम्प्यूटर सिस्टम, टेलिविजन, अन्य कम्पनी का मॉनिटर नहीं था।, दुकान का मुआयना किया तो  पीछे तरफ छेद बना हुआ था। कोई अज्ञात चोर वहीं से प्रवेश कर  चोरी कर फरार हो गया था।  पुलिस पड़ताल में मुखबिर की सूचना पर पहले विक्की ध्रुव को पकड़ कर पूछताछ में उसने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी करना बताया। इस दोनों को भी पकड़ा गया।
 

गिरफ्तार आरोपी-
01. विक्की धु्रव 21 खल्लारी चौक के पीछे इन्द्रप्रस्थ कालोनी ब्लॉक सी मकान नम्बर 603 बांस टाल रायपुरा डीडी नगर, ।
 
02 खगेश पाल उर्फ छोटू पाल  26 खल्लारी बौक बांस टाल रायपुरा डी.डी. नगर, ।
  
03 विकास साहू 19ग्राम दत्तरेंगा शिव चौक थाना मुजगहन जिला रायपुर।


अन्य पोस्ट