ताजा खबर

राजीव शुक्ला क्यों बोले- 'हमें रोहित-विराट की कमी महसूस होती है'
16-Jul-2025 9:40 AM
राजीव शुक्ला क्यों बोले- 'हमें रोहित-विराट की कमी महसूस होती है'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि हम सभी को विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी महसूस होती है.

राजीव शुक्ला इस वक्त टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में हैं और उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए ये बात कही.

राजीव शुक्ला ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खुद संन्यास का फैसला किया. बीसीसीआई की पॉलिसी है कि हम कभी किसी क्रिकेटर को रिटायर होने के नहीं कहते हैं. ये खिलाड़ी के ऊपर निर्भर करता है कि कब वो रिटायर हो."

"ये उनका खुद का फैसला था. खुद उन्होंने रिटायरमेंट लिया है. उन दोनों की कमी हमेशा खलती रहेगी."

इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था. रोहित शर्मा के स्थान पर अब शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट