ताजा खबर

डीकेएस, सिम्स की व्यवस्थाओं पर हाईकोर्ट रखेगी नजर, डीन ने सौंपे हलफनामे, अगस्त में फिर देनी होगी रिपोर्ट
15-Jul-2025 2:19 PM
डीकेएस, सिम्स की व्यवस्थाओं पर हाईकोर्ट रखेगी नजर, डीन ने सौंपे हलफनामे, अगस्त में फिर देनी होगी रिपोर्ट

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 15 जुलाई। राज्य के तीन प्रमुख सरकारी अस्पतालों सिम्स बिलासपुर, डीकेएस अस्पताल रायपुर, और अंबेडकर अस्पताल रायपुर की व्यवस्थाओं को लेकर हाईकोर्ट ने अब तक हुई सुधार की जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में तीनों अस्पतालों के डीन और अधीक्षकों ने शपथ पत्र सौंप दिया है।

कोर्ट ने 7 और 20 मई को आदेश जारी किए थे, जिसके बाद ये हलफनामे पेश किए गए। चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच ने सोमवार को हुई सुनवाई में कहा कि अभी निगरानी जारी रहेगी और 18 अगस्त तक इन अस्पतालों को फिर से विस्तृत रिपोर्ट देनी होगी।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीकेएस अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को खुले आसमान के नीचे, बिना पंखे और कूलर के रहना पड़ता है। यहां तक कि कई लोग अस्पताल की पार्किंग में ही रात गुजारते हैं।

इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए पूछा कि सालों से अस्पताल का उपयोगिता भवन बंद क्यों पड़ा है? इस मामले में डीकेएस अधीक्षक ने बताया कि मरीजों के परिजनों के लिए ऊपरी मंजिल पर हॉल तैयार किया गया है और शेड निर्माण की योजना भी है।

अंबेडकर अस्पताल की ओर से बताया गया कि मरीजों के परिजनों के लिए रहने की व्यवस्था की जा रही है। आवास योजना पर बैठकें भी हो चुकी हैं।

राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि तीनों अस्पतालों के अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि मरीज के साथ सिर्फ दो परिजन रहें, जरूरतमंदों को ठहरने की सुविधा दी जाए। साथ ही परिजनों को जानकारी दी जाए कि ज्यादा लोगों के आने से मरीजों और अन्य लोगों को परेशानी होती है।

सिम्स की ओर से बताया गया कि ई-हॉस्पिटल सिस्टम लागू किया गया है जिससे रजिस्ट्रेशन आसान हुआ है। दवा वितरण केंद्र का विस्तार हुआ है, बेड साइड एक्स-रे सुविधा शुरू हो चुकी है तथा स्वच्छता निगरानी के लिए वॉट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। इसके अलावा जीनो लैब स्थापना का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है।

डीकेएस अस्पताल में परिजनों को वार्ड में एक और हॉल में एक व्यक्ति को रुकने की सुविधा दी जा रही है। 'दाई कोरा भवन' में 16 बेड की व्यवस्था है और नया निवास भवन बनाने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा गया है।

अंबेडकर अस्पताल ने बताया कि मरीज के साथ एक परिजन को पास दिया जाता है, और आयुष्मति भवन में मुफ्त ठहरने की व्यवस्था की गई है। बित्री बाई धर्मशाला में 100 रुपये प्रतिदिन में ठहरने और खाने की सुविधा है। साथ ही 12.82 करोड़ रुपये की लागत से नई धर्मशाला बनाने का प्रस्ताव तैयार है।


अन्य पोस्ट