ताजा खबर

स्कूल में करंट से झुलसा छात्र, हाईकोर्ट ने स्कूल शिक्षा सचिव से मांगा जवाब
15-Jul-2025 1:16 PM
स्कूल में करंट से झुलसा छात्र, हाईकोर्ट ने स्कूल शिक्षा सचिव से मांगा जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 15 जुलाई। सेंदरी के स्वामी आत्मानंद प्राइमरी स्कूल में दीवार में करंट फैलने से एक छात्र झुलस गया था। इस मामले पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है और स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव से व्यक्तिगत शपथपत्र में जवाब मांगा है।

12 जुलाई को एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि स्कूल के कक्षा 4 के छात्र नीलेश पटेल को दीवार में करंट लगने से झटका लगा और वह घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों का कहना है कि बारिश के समय दीवार और फर्श में करंट दौड़ता है, जिससे स्कूल में पढ़ाई के दौरान डर का माहौल बना रहता है।

हाईकोर्ट ने कहा है कि यह सिर्फ एक स्कूल की समस्या नहीं है, प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों की इमारतों में बरसात के मौसम में करंट फैलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

साथ ही, कई स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन बिजली लाइनें भी गुजर रही हैं। बरसात में इन लाइनों पर पेड़ों की टहनियां लटक जाती हैं, जिससे बिजली रिसाव और करंट का खतरा और बढ़ जाता है।

कोर्ट ने जवाब दाखिल करने कहा है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं, कितने स्कूलों का निरीक्षण किया गया है, हाईटेंशन लाइनों के आसपास पेड़ों की छंटाई हुई या नहीं और बिजली रिसाव रोकने के लिए भवनों की मरम्मत कैसे और कितनी की गई?


अन्य पोस्ट