ताजा खबर

59 ग्राम वजनी सोने, चांदी के 01 किलो जेवर जब्त
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 14 जुलाई । सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले हत्या के प्रयास के पुराने आरोपी लल्ला उर्फ आकाश बंदे उर्फ अनमोल सहित 3 गिरफ्तार किए गए हैं।वह थाना खमतराई एवं डी.डी.नगर में चोरी के आधा दर्जन से अधिक मामलों में फरार था।तीनों से चोरी के 59 ग्राम वजनी सोने के जेवर, चांदी के 01 किलो, नगद 7,500/- रूपए, 01 हाथ घड़ी तथा स्प्लेण्डर मोटर सायकल सी जी/04/पी एन/8497 जब्त किया गया है ।
पुलिस के मुताबिक
आरोपी लल्ला उर्फ आकाश बंदे उर्फ अनमोल के विरूद्ध थाना साजा में धारा 376 भादवि. एवं पास्को एक्ट के अपराध में भी वह फरार चल रहा था। इसकी सूचना साजा पुलिस को दी गई है। अभिषेक शुक्ला ने थाना कबीर नगर में 29 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया था । वह राईस एण्ड साईन स्कूल के बाजू कबीर नगर रायपुर में रहता है। उस दिन अपने घर में ताला लगाकर अपनी पत्नि के साथ ससुराल अम्लेश्वर जिला दुर्ग गया था। 10 जुलाई को सुबह पड़ोसी नेे फोन कर बताया कि घर में चोरी हो गया है ।वापस आकर देखा तो घर के मेन गेट का लॉक टुटा था, अंदर जाकर देखा तो कमरों में रखा आलमारी का ताला टूटा था, सामान बिखरा हुआ था तथा आलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नहीं थे। थाना कबीर नगर पुलिस में धारा 331(4), 305(ए) के तहत पड़ताल कर रही थी। इस दौरान घर के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज देखे। साथ ही मुखबीर लगाये गये। इसमें गुढ़ियारी निवासी लल्ला उर्फ आकाश बंदे के संबंध में जानकारी मिली। उसे पकड़ कड़ाई से पूछताछ करने पर लल्ला ने अपने साथी सोहेल वर्मा एवं एक नाबालिग के साथ मिलकर चोरी स्वीकार किया गया। इस पर उन दोनों को पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी का माल जप्त कर किया गया।