ताजा खबर

सांसद बृजमोहन की राजिम, चंद्रखुरी और डोंगरगढ़ के धार्मिक स्थलों के विकास की मांग
रायपुर नई दिल्ली, 14 जुलाई। धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सुरक्षा एवं आधारभूत संरचना को लेकर प्राक्कलन समिति की बैठक में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उठाए छत्तीसगढ़ से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया।
सोमवार को संसद भवन, नई दिल्ली में "देश में धार्मिक स्थलों पर आधारभूत संरचना और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों के मूल्यांकन" को लेकर संसद की प्राक्कलन समिति की बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ से जुड़े कई पर्यटन और धार्मिक स्थलों के विकास और सुरक्षा से जुड़े विषयों को प्रमुखता से उठाया।
बैठक में श्री अग्रवाल ने पर्यटन स्थलों पर सेफ्टी और सिक्योरिटी से जुड़े मामलों पर विशेष रूप से ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक सिरपुर, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, को यूनेस्को विश्व धरोहर (World Heritage) के रूप में शामिल करने का प्रस्ताव लंबे समय से भारत सरकार के पास लंबित है। इस प्रस्ताव पर शीघ्र निर्णय लेने की आवश्यकता है।
सांसद अग्रवाल ने राजिम एवं चन्द्रखुरी जैसे तीर्थस्थलों को धार्मिक कॉरिडोर के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त प्रस्तावों की स्थिति की जानकारी भी बैठक में मांगी। उन्होंने यह भी पूछा कि छत्तीसगढ़ से भेजे गए कुल कितने प्रस्ताव स्वीकृत हुए हैं, कितने निरस्त हुए हैं और किन-किन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने PRASAD योजना के तहत डोंगरगढ़ में स्वीकृत परियोजना की प्रगति पर सवाल उठाते हुए, इसके शीघ्र पूर्ण करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की।