ताजा खबर
आनंद समाज लाइब्रेरी के बाजू से बूढ़ातालाब बायपास खुला
14-Jul-2025 8:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
एकागी मार्ग होगा सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 14 जुलाई । जोन 4 के क्षेत्र में आनंद समाज वाचनालय के बाजू से बूढ़ातालाब तक मुख्य मार्ग को जोडने एक अतिरिक्त बायपास मार्ग खोल दिया गया है। और इस नये बायपास को एकागी मार्ग घोषित कर दिया गया है। इस रोड के लिए 2006 से चर्चा होती रही है।
इस एकागी मार्ग का उपयोग नागरिक प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक इस एकागी मार्ग का केवल जाने के लिए उपयोग कर सकते हैँ। यह निर्णय मार्ग में भारी यातायात के दबाव को नियंत्रित कर नागरिको वाहन चालको को सुगम और सुव्यवस्थित यातायात प्रबंध देने हेतु किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे