ताजा खबर

हरियाणा के नूंह में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं 24 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई हैं.
ये सेवाएं 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक बंद रहेंगी.
सरकार ने यह निर्णय नूंह ज़िले में बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनज़र लिया है.
हरियाणा सरकार के आदेश में कहा गया है, "नूंह ज़िले में मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सेवाओं को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 24 घंटे के लिए निलंबित की जाती हैं. ये सेवाएं 13 जुलाई की रात 9 बजे से 14 जुलाई की रात 9 बजे तक बंद रहेंगी."
हालांकि, वॉयस कॉल सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है.
आदेश में कहा गया है कि इस फ़ैसले का उद्देश्य व्हॉट्सऐप, फेसबुक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर ग़लत जानकारी और अफवाहों के प्रसार को रोकना है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, नूंह ज़िले में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं रोकने का कारण बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा का शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करना है.
इस बीच पुलिस अधिकारी नरेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. (bbc.com/hindi)