ताजा खबर

आदिवासी इलाकों में खदान आबंटन-जनगणना पर राहुल ने की चर्चा
14-Jul-2025 4:40 PM
आदिवासी इलाकों में खदान आबंटन-जनगणना पर राहुल ने की चर्चा

बैज-मरकाम और भगत भी रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नई दिल्ली/रायपुर, 14 जुलाई। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एआईसीसी में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेताओं के साथ मंत्रणा की। बैठक में आदिवासी इलाकों के मुद्दों के साथ जनगणना के मसले भी सुझाव लिए।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ। मगर सदन में पहले दिन पार्टी के आदिवासी विधायक लखेश्वर बघेल, इंदरशाह मंडावी, फूल सिंह राठिया, और अन्य आदिवासी विधायक अनुपस्थित रहे। ये सभी विधायक दिल्ली में थे, और राहुल गांधी के साथ आज बैठक में हिस्सा लिया। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, और अमरजीत भगत भी थे।

बैठक में राहुल गांधी को आदिवासियों से जुड़े विषयों की जानकारी दी। उन्हें बताया कि बस्तर और सरगुजा संभाग में अनुसूचित इलाकों में ग्रामसभा के अनुमोदन के बिना कंपनियों को खदानें आबंटित की जा रही है। पेड़ों की कटाई हो रही है। प्रदेश के आदिवासी इलाकों में वृक्षों की कटाई के मसले पर राजनीति गरमाई हुई है। यह भी बताया गया कि जाति जनगणना मसले पर राहुल गांधी ने आदिवासी नेताओं से चर्चा की। देश में करीब 11 करोड़ आदिवासी हैं। बैठक में मौजूद महाराष्ट्र के कुछ नेताओं का सुझाव था कि आदिवासियों के लिए जनगणना में अलग से कालम होना चाहिए। आदिवासियों की पहचान अलग है। बैठक में राहुल गांधी महाराष्ट्र के विधायकों के साथ भी चर्चा की। बताया गया कि आदिवासी विधायकों से चर्चा के बाद पार्टी तमाम विषयों पर राहुल गांधी संसद में मामला उठाएंगे।


अन्य पोस्ट