ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 14 जुलाई। मुंगेली पुलिस ने खेत में हुई एक किसान की हत्या के मामले में 48 घंटे के अंदर चार आरोपियों को पकड़ लिया । एक नाबालिग लड़के को भी गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 11 जुलाई की सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच दामापुर गांव के रहने वाले दरेश महिलांग अपने बेटे अश्वनी के साथ खेत में पानी देखने गए थे। इसी दौरान गांव के शैलेन्द्र महिलांग, लाभो महिलांग, सूरज महिलांग, किरण महिलांग और एक नाबालिग ने पुरानी जमीन रंजिश को लेकर खेत में ही उन पर घात लगाकर हमला कर दिया।
हमले में शैलेन्द्र ने तब्बल से वार किया, लाभो ने लाठी से मारा और सूरज, किरण और नाबालिग ने कुदरी और लाठियों से हमला बोला। अश्वनी ने पिता को बचाने की कोशिश की तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह अश्वनी घर भागा और परिजनों को बताया। जब परिवार के लोग खेत पहुंचे तो दरेश महिलांग खून से लथपथ पड़े थे। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर एडिशनल एसपी नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने तकनीकी सबूत, मुखबिरों से मिली सूचना और लगातार पीछा कर 12 जुलाई को शैलेन्द्र और लाभो को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात मानी और वारदात में इस्तेमाल कुदरी भी जब्त कर ली गई। इसके बाद सूरज, किरण और नाबालिग आरोपी को भी पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी हैं –शैलेन्द्र महिलांग (45 साल), लाभो महिलांग (70 साल), सूरज महिलांग (22 साल), किरण बाई महिलांग (36 साल) तथा एक नाबालिग लड़का। चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है।