ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 जुलाई। लोक निर्माण विभाग की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में रविवार को हाईटेक तरीके से नकल कराने का मामला सामने आया था। नकल पकड़े जाने के बाद भी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, जिससे नाराज कांग्रेस और एनएसयूआई नेताओं ने थाने में शाम को जमकर हंगामा किया।
शहर के 17 सेंटरों में कल यह परीक्षा ली गई थी। सरकंडा के रामदुलारे आत्मानंद स्कूल में भी परीक्षा सेंटर बनाया गया था। परीक्षा खत्म होने के आधा घंटा पहले एनएसयूआई नेता मयंक सिंह गौतम और विकास सिंह ठाकुर को सेंटर की बाउंड्री के पास खड़े एक ऑटो रिक्शा पर कुछ संदिग्ध दिखा। दोनों ने जाकर देखा तो एक युवती टैबलेट और वॉकी-टॉकी से अंदर परीक्षा दे रही दूसरी युवती को नकल करा रही थी। दोनों ने मौके पर ही रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को खबर की।
पुलिस दोपहर 12:40 बजे सेंटर पहुंची, लेकिन तब तक परीक्षा खत्म हो गई थी। फिर भी दोनों युवतियों को बॉडी वॉर्न कैमरा, माइक और दूसरे उपकरणों के साथ पकड़ लिया गया। इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर दोपहर तीन बजे थाने पहुंची, मगर शाम सात बजे तक भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
जब ये बात कांग्रेस नेताओं को पता चली तो रामशरण यादव, पंकज सिंह, महेंद्र गंगोत्री समेत एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष निरंज पांडे और कई कार्यकर्ता सरकंडा थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ा तो आखिरकार पुलिस ने अन्नु सूर्या और अनुराधा बाई नाम की दोनों युवतियों पर एफआईआर दर्ज की।
पूछताछ में पता चला है कि परीक्षा के लिए शहर के 17 सेंटरों पर करीब 40 लोगों का गिरोह एक्टिव था, जो हाईटेक गैजेट से नकल करवा रहा था। पकड़ी गई दोनों युवतियां आपस में बहन बताई जा रही हैं। मामला एनएसयूआई नेताओं ने पकड़ा, लेकिन पुलिस ने प्रार्थी स्कूल प्रबंधन को बनाया और अब तक पकड़ने वालों के बयान दर्ज नहीं किए हैं।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर सही जांच हुई तो ये मामला कई और परीक्षाओं में नकल के बड़े खेल का पर्दाफाश कर सकता है।