ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 जुलाई। उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने कहा है कि प्रदेश में इस साल दिसंबर तक सभी सड़कें और पुल गड्ढामुक्त हो जाएं। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि जो अधिकारी शासन के निर्देशों की अनदेखी करेंगे, उन पर तुरंत कार्रवाई होगी।
शनिवार को नवा रायपुर के निर्माण भवन में लोक निर्माण विभाग की बड़ी बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई, जिसमें बिलासपुर के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में साव ने बारिश में सड़कों की हालत, उनकी मरम्मत और रखरखाव की रिपोर्ट ली। उन्होंने परफॉर्मेंस गारंटी के तहत मरम्मत के कामों की जानकारी भी मांगी। साव ने साफ कहा कि बरसात के बाद सड़कें और पुल टूटते हैं तो उनकी तुरंत मरम्मत होनी चाहिए, ताकि हादसे न हों।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी और सभी जिले और संभाग के इंजीनियर भी जुड़े। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वित्तीय साल में लोक निर्माण विभाग 8 हजार करोड़ से ज्यादा के काम करेगा। इसके लिए सभी प्रस्तावों की डीपीआर जल्द भेजें ताकि काम में देरी न हो। जिन कामों को मंजूरी मिल गई है, उन्हें तुरंत शुरू करें।
साव ने सख्त लहजे में कहा कि ठेकेदारों से तय समय में ही गुणवत्तापूर्ण काम कराएं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। नई सड़कें बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम भी तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने सभी पुलों का एक महीने के भीतर निरीक्षण कर मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही पुलों के आसपास अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई करने को कहा।
सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने कहा कि बरसात के बाद काम तेजी से शुरू होंगे। सड़क सुरक्षा के लिए इस साल 60 करोड़ रुपए रखे गए हैं और 15 अगस्त तक इसकी मंजूरी भी पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने ज्यादा पुरानी सड़कों को भी नए रिनुअल प्लान में शामिल करने को कहा।
उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। जितना बजट चाहिए, उतना मिलेगा लेकिन काम में कोई कोताही नहीं चलेगी।