ताजा खबर

प्रीबीएड-25 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, अगले माह से एडमिशन
11-Jul-2025 8:36 PM
प्रीबीएड-25 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, अगले माह से एडमिशन

रायपुर, 11 जुलाई। छत्तीसगढ़ व्यापमं ने प्रीबीएड 2025 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर कर सकते हैं। परिणाम के साथ 126808 अभ्यर्थियों की कंबाइंड मेरिट लिस्ट व फाइनल आंसर-की भी जारी की गई है। हालांकि अभी प्री डीएलएड का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने 10 जून को  प्री बीएड परीक्षा का प्रोविजनल मॉडल आंसर- शीट जारी की थी। इस पर स्टूडेंट्स से प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई है। फाइनल आंसर-की के आधार पर रिजल्ट जारी हुआ है।

बीएड की परीक्षा के लिए 1.90 लाख ने आवेदन किया था जिसमें 126808 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सभी परीक्षार्थियों के प्राप्तांक सहित कंबाइंड मेरिट लिस्ट जारी की गई है। पिछले साल राज्य के करीब 150 कॉलेजों में बीएड की 14400 सीटें थीं। इस बार बहुत से बीएड कॉलेजों को मान्यता नहीं मिली है, ऐसे में सीटों की संख्या कम हो सकती है। अब दाखिला काउंसलिंग से मिलेगा जो कि अगले माह शुरू हो सकती है।


अन्य पोस्ट