ताजा खबर

चक्काजाम में फंसा मंत्री का काफिला, 12 छात्र गिरफ्तार
12-Jul-2025 12:14 PM
चक्काजाम में फंसा मंत्री का काफिला, 12 छात्र गिरफ्तार

मनियारी नदी के जर्जर पुल की मरम्मत की मांग पर आंदोलन, कांग्रेस ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की

बिलासपुर, 12 जुलाई। तखतपुर में जर्जर मनियारी पुल और खराब सड़कों के मरम्मत की मांग पर छात्रों ने गुरुवार को चक्काजाम कर दिया था। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के काफिले को भी रोक लिया गया था। इसे लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।  

मंत्री के काफिले को देखते ही छात्र सड़क पर बैठ गए थे और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने बिलासपुर से होकर मुंगेली की ओर जा रहे मंत्री के काफिले को आगे रवाना होने देने के लिए समझाने की कोशिश की, मगर छात्र नहीं हटे। आखिरकार मंत्री साहू को रूट बदलकर जाना पड़ा।

छात्रों का आरोप है कि बिलासपुर-जबलपुर हाईवे की हालत बारिश में इतनी खराब हो गई है कि आए दिन हादसे हो रहे हैं। कुछ दिन पहले गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी पलट गई थी, दोपहिया वाहनों में टक्कर हो गई थी। प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई, इसलिए मजबूरी में उन्हें आंदोलन करना पड़ा।

इस चक्काजाम के बाद तखतपुर पुलिस ने 12 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें बादल निर्मलकर, इंद्राज सिंह ठाकुर, विरेंद्र ताम्रकार, राजू निर्मलकर, शैलेन्द्र मानिकपुरी, करन गोस्वामी, दीनू ठाकुर, अभय क्षत्री, दीपक यादव, अमर निर्मलकर, जयदीप श्रीवास और रवि श्रीवास शामिल हैं। इन छात्रों में से कई की पढ़ाई भी चल रही है।

कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए छात्रों पर केस कर रही है। जनता जल्द ही इस दमनकारी रवैये का जवाब देगी।

 


अन्य पोस्ट