ताजा खबर

मां के नाम एक पेड़: जीपीएम जिले में एक ही दिन में 46 हजार पौधे लगे
11-Jul-2025 12:08 PM
मां के नाम एक पेड़: जीपीएम जिले में एक ही दिन में 46 हजार पौधे लगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 11 जुलाई। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जीपीएम जिले में लोगों ने अपनी मां के नाम पर पौधे लगाकर अनोखी मिसाल पेश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हुए इस अभियान में एक ही दिन में 46,516 पौधे लगाए गए।

डोंगरिया गांव में रीपा परिसर, एकलव्य आवासीय स्कूल और स्कूलों के प्रांगण में 1000 पौधे रोपे गए। जिले की सभी पंचायतों के गांवों में भी 30,472 पौधे लगाए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 15,044 पौधे दिए गए, जिन्हें उन्होंने अपने घरों में लगाया।

अभियान में कटहल, अमरूद, पपीता, आम, बरगद, पीपल, नीम और जामुन जैसे कई पौधे लगाए गए। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने खुद अपनी मां के नाम पौधा लगाकर सबको पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाई।

पौधों की निगरानी के लिए जिले को 30 सेक्टर में बांटकर अफसरों की ड्यूटी लगाई गई। डोंगरिया में हुए मुख्य कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्कूली बच्चे और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मां के नाम पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

 


अन्य पोस्ट