ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 जुलाई। जिले के किसानों को खरीफ सीजन 2025 के लिए जरूरी बीज और खाद की सप्लाई तेजी से पूरी की जा रही है। ज्यादातर किसानों को उनके खेतों के लिए जरूरी खाद-बीज समय पर मिल गया है, जिससे किसान खुश हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद कहा है।
कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि खरीफ फसलों के लिए इस बार 21,986 क्विंटल बीज देने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें से अब तक 19,464 क्विंटल बीज किसानों को बांट दिए गए हैं, जो कुल लक्ष्य का करीब 93 फीसदी है। सबसे ज्यादा धान के बीज 20,308 क्विंटल बांटे गए हैं । इसके अलावा मक्का, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली के बीज भी किसानों को दिए गए हैं।
114 कृषि सहकारी समितियों के जरिए यह बीज किसानों तक पहुंचाए गए हैं। इसमें बेलगहना, मस्तूरी, सीपत, रतनपुर, तखतपुर और कोटा की समितियां भी शामिल हैं। धान के अलावा दूसरी फसलों के लिए भी 179 क्विंटल बीज रखा गया था, जिसमें से 88 क्विंटल बांटे जा चुके हैं।
अब तक जिले में 28,263 मीट्रिक टन उर्वरक रखा गया था, जिसमें से 22,397 मीट्रिक टन किसानों को दे दिया गया है। यानी करीब 80 फीसदी उर्वरक बंट चुका है।
मस्तूरी ब्लॉक के जैतपुरी गांव की महिला किसान शीतला बाई केंवट और किसान बिशालिक यादव ने बताया कि जैतपुरी सहकारी समिति से उन्हें समय पर खाद और बीज मिल गया, जिससे उनका खेती का काम सही वक्त पर शुरू हो गया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल खुद रोजाना बीज-खाद वितरण की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि किसी किसान को परेशानी न हो। जिन इलाकों में बारिश या दलदल की वजह से बड़ी गाड़ी नहीं जा पा रही, वहां ठेला या छोटी गाड़ी से खाद-बीज पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं।