ताजा खबर

फैमिली कोर्ट में फीस को लेकर महिला वकील और पक्षकार में हाथापाई, थाने पहुंचा मामला
11-Jul-2025 12:03 PM
फैमिली कोर्ट में फीस को लेकर महिला वकील और पक्षकार में हाथापाई, थाने पहुंचा मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 11 जुलाई। फैमिली कोर्ट परिसर में गुरुवार को फीस के झगड़े को लेकर महिला वकील और महिला पक्षकार के बीच जमकर हंगामा हो गया। दोनों तरफ से मारपीट और गाली-गलौज हुई। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा और बाद में दोनों ने सिविल लाइन थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है।

जानकारी के मुताबिक सुमन ठाकुर नाम की महिला अपने पारिवारिक केस के सिलसिले में फैमिली कोर्ट आई थी। उसके साथ मां सावित्री देवी और भाई मुकुंद ठाकुर भी थे। सुनवाई से पहले सुमन की अपने वकील से फीस को लेकर बहस शुरू हो गई। सुमन का आरोप है कि वकील ने पैसे तो पहले ही ले लिए थे लेकिन अब केस लड़ने से मना कर दिया। जब सुमन ने विरोध किया तो महिला वकील गुस्सा हो गई और सुमन के बाल पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने गए सुमन के भाई मुकुंद का भी कॉलर पकड़ लिया गया।

कोर्ट परिसर में मौजूद दूसरे वकील और लोग तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई। हंगामा आधे घंटे तक चलता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन महिला वकील ने पुलिस की बात भी नहीं मानी। आखिरकार कुछ अन्य महिला वकीलों ने पहुंचकर मामला शांत कराया।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शिकायत के मुताबिक सुमन की मां सावित्री देवी हार्ट की मरीज हैं, वो भी बीच-बचाव करने गईं तो उन्हें धक्का देकर हटा दिया गया जिससे वो घबरा गईं।

सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि दोनों तरफ से शिकायत आई है। कोर्ट परिसर में हुए हंगामे की जांच की जा रही है। पुलिस ने झगड़े का वीडियो भी जब्त कर लिया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एक महिला प्रिया ने भी इस महिला वकील पर फीस लेने के बाद काम न करने और गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया था। उस मामले में भी सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज है।


अन्य पोस्ट