ताजा खबर

बिजली की नई दरें आज घोषित होंगी
11-Jul-2025 11:40 AM
बिजली की नई दरें आज घोषित होंगी

रायपुर। प्रदेशवासियों को आज लगने जा रहा है बिजली का झटका।वर्ष 2025-26 के लिए बिजली की नई दरें आज घोषित की जा रही है। विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष आज दोपहर न‌ई दरों की घोषणा करेंगे। विद्युत कंपनियों ने 20% बढ़ोतरी की मांग आयोग से की थी। न‌ई दरें 1 अगस्त से लागू की जा सकती हैं।


अन्य पोस्ट