ताजा खबर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में 'ऑपरेशन कालनेमि' शुरू करने का एलान किया है.
सीएम के मुताबिक़, यह अभियान धर्म के नाम पर लोगों को ठगने वाले छद्म भेषधारियों के ख़िलाफ़ है.
उन्होंने इस अभियान के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जानकारी दी.
पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, "देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन कालनेमि शुरू करने के अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए हैं."
सीएम ने बताया, "प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां असामाजिक तत्व साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों, विशेषकर महिलाओं को ठगने का काम कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "ऐसे में किसी भी धर्म का व्यक्ति यदि ऐसे कृत्य करता हुआ मिलता है तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी." (bbc.com/hindi)