ताजा खबर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली सरकार पर वसंत कुंज इलाक़े में स्थित जय हिंद कॉलोनी में बिजली पानी बंद करने का आरोप लगाया है.
ममता बनर्जी ने कहा है कि 'बंगाली बोलने से कोई बांग्लादेशी नहीं हो जाता'.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं नई दिल्ली के वसंत कुंज स्थित जय हिंद कॉलोनी से उत्पीड़न की चिंताजनक ख़बर सुनकर बहुत परेशान हूं."
सीएम ने कहा, "बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के आदेश पर कथित तौर पर उनकी पानी की आपूर्ति काट दी गई. बिजली के मीटर जब्त कर लिए गए और परसों अचानक बिजली काट दी गई."
"पश्चिम बंगाल में 1.5 करोड़ से ज़्यादा प्रवासी श्रमिक सम्मान के साथ रहते हैं. लेकिन बीजेपी-शासित राज्यों में बंगालियों के साथ व्यवहार ठीक इसके उलट है, उन्हें अपने ही देश में घुसपैठिया समझा जाता है."
उन्होंने कहा, "गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और मध्य प्रदेश से भी इस तरह की परेशान करने वाली घटनाएं सामने आई हैं, जहां बंगाली भाषी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. और अब यह मानसिकता राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंच गई है."
"हम चुप नहीं बैठेंगे. बंगाल के लोगों को अपने ही देश में घुसपैठिया समझा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." (bbc.com/hindi)