ताजा खबर

शुभांशु शुक्ला इंटरेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर कब लौटेंगे, नासा ने बताया
11-Jul-2025 8:46 AM
शुभांशु शुक्ला इंटरेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर कब लौटेंगे, नासा ने बताया

भारत के शुभांशु शुक्ला और अन्य तीन अंतरिक्ष यात्रियों के 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने की संभावना है.

नासा और एक्सियम स्पेस ने इसकी जानकारी दी.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा, "हम एक्सियम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. मुझे लगता है कि हमें उस मिशन को अनडॉक (अलग करना) करना होगा और इसका मौजूदा लक्ष्य 14 जुलाई है."

एक्सियम-4 मिशन के तहत 25 जून को भारत के शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री इंटरेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हुए थे.

नासा के अनुसार, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में गए अंतरिक्ष यान में ग्रुप कैप्टन शुक्ला के साथ पौलेंड के स्लावोस्ज़ अज़नान्स्की विज़नियेवस्की, हंगरी के टीबोर कापू और अमेरिका की पेगी व्हिट्सन हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट